‘Snapdeal से आमिर को हटाने के लिए भाजपा IT सेल हेड ने चलाया था कैंपेन’ - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 27 December 2016

‘Snapdeal से आमिर को हटाने के लिए भाजपा IT सेल हेड ने चलाया था कैंपेन’

देश में कथित तौर पर असहिष्‍णुता बढ़ने को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर एक्‍टर आमिर खान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद आमिर को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर पद से भी हटह दिया गया था जिस पर एक नया खुलासा हुआ है। भाजपा की सोशल मीडिया टीम की एक पूर्व वालंटियर ने एक किताब में दावा किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर एक्टर आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर से हटाने के लिए भाजपा के IT सेल हेड ने पार्टी की सोशल मीडिया सेल से दबाव बनाने के लिए कहा था। पूर्व वालंटियर के मुताबिक, भाजपा के IT सेल हेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए स्नैपडील पर दबाव बनाने के आदेश दिए थे।

साल 2015 के आखिरी में बीजेपी सोशल मीडिया सेल को छोड़ने वाली साध्वी खोसला ने पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी से कुछ कथित व्हाट्सऐप मैसेज साझा किए हैं। स्वाती चतुर्वेदी की किताब I am a Troll जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है। बता दें कि आमिर खान ने नवंबर 2015 में देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी। उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने ने कहा था ‘पहले की तुलना में थोड़ा डर है। मुझे लगता है कि थोड़ी असुरक्षा है। जब मैं घर में होता हूं और किरण से बात करता हूं। किरण और मैं अपनी पूरी जिंदगी भारत में रहे हैं। पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर जाना चाहिए? किरण का यह बयान मेरे लिए डरावना और बड़ा था। उसे अपने बच्चे का डर था। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। वह रोज जब अखबार खोलती है तो डरती है।’

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status