वहीं, नोटबंदी के बाद दिल्ली स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की करोल बाग ब्रांच में बसपा के खाते में 104 करोड़ और मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपए की रकम जमा होने के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जिसने भी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग किया है,चाहे कोई भी पार्टी का हो या कितना बड़ा आदमी हो उसको निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे और आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इस बीच केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने बयान दिया है कि 30 दिसंबर के बाद भी RBI में 500 और 1000 के पुुराने नोट जमा हो सकेंगे। उन्होने कहा कि पैसे जमा करने के लिए मोदी सरकार ऑर्डिनेंस लाएगी।
No comments:
Post a Comment