ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ सकती है? - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 26 December 2016

ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ सकती है?

नई दिल्ली: 30 दिसंबर के बाद भी बैंक से पैसा निकालने की लिमिट बढ़ने की उम्मीद कम है. सूत्रों के मुताबिक एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ सकती है.

30 दिसंबर के बाद बैंक से पैसा निकालने की सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही. दरअसल बैंकों में अभी उतनी मात्रा में कैश नहीं पहुंच पाया है जितनी मात्रा में पहुंचना चाहिए था.

बता दें फिलहाल बैंक से हफ्ते में 24 हजार रुपये और एटीएम से रोजाना ढाई हजार रुपये निकालने की लिमिट है.

परसों पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कहा था कि नोटबंदी के 50 दिन बाद लोगों की परेशानी धीरे-धीरे कम होगी. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में निकासी को लेकर कोई नई सीमा तय की जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नीति आयोग की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे और आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

नोटबंदी के बाद नकदी की तंगी के बीच यह बैठक हो रही है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘कल की बैठक का विषय ‘आर्थिक नीतियों में सुधार और आगे का मार्ग’ है

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status