मॉस्को: रूस में बम की चेतावनी मिलने पर तीन रेलवे स्टेशनों से हजारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस को संदिग्ध विस्फोटक होने की सूचना मिली, जिसके बाद मॉस्को के लेनिंग्राडस्काया, यारोस्लावस्काया और कजानस्काया स्टेशनों से लोगों को बाहर निकाला गया।
रूस में दिसंबर 2013 में बहुत बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंकारा में देश के राजदूत की हत्या और बर्लिन हमले के बाद पिछले सप्ताह देश के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए थे।
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने रविवार को रक्षा मंत्रालय के विमान टीयू-154 के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ होने से इंकार किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Jabalpur Awaaz is a weekly news paper. we are published current news related our Country, World,society, politics, Crime and other issues.
No comments:
Post a Comment