उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण 32 ट्रेनें लेट, दो रद्द - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 27 December 2016

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण 32 ट्रेनें लेट, दो रद्द

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और दो को रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 23 घंटे से भी ज्यादा देरी से, मगध एक्सप्रेस 18 घंटे और पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है.

अधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसी बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के अनुसार मंगलवार को उड़ानें मामूली रूप से प्रभावित हुईं और किसी उड़ान को रोका नहीं गया है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status